रामकृष्ण मिशन और ब्रह्मो समाज के बीच शिमला में संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। ब्रह्मो समाज के अनुयायी शनिवार शाम को रामकृष्ण मिशन आश्रम में पहुंच गए और वहां उपासना शुरू कर दी। इससे मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और लोगों को समझाने का प्रयास करता रहा। वहीं, रामकृष्ण परमहंस के अनुयायियों के मुताबिक ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने मौके पर कलश स्थापना करने की कोशिश की जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई।

वहीं, मौके पर एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन देर रात करीब 1:00 बजे एक पक्ष की ओर से महिला ने दूसरी और बैठे लोगों पर कुर्सी से हमला कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गमलों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें अनुयायियों समेत पुलिस कर्मियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के लोग मानने को तैयार नहीं थे। दोनों ओर से हुए विवाद में मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। मामले में दो पुलिस कर्मियों समेत कई अनुयायियों को चोटें आईं हैं। घायलों का उपचार आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है।