हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदली है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व शिमला में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं वीकेंड पर कुल्लू-मनाली घूमने आए हुए पर्यटकों ने बदले हुए मौसम का आनंद लिया। अटल टनल होकर कई पर्यटक लाहौल पहुंचे।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 13 से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। 16 व 17 जनवरी को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
वहीं, निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों कोहरा व शीतलहर लगातार जारी है। इन क्षेत्रों में शनिवार को भी शीतलहर चली। कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसी तरह 13 से 15 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। कड़कड़ाती ठंड की वजह से सुबह लोग घरों में दुबके रहे। दुकानदार भी दुकानों के आसपास अलाव का सहारा लिया। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।