राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोलन ज़िला के नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड संख्या 04 के लिए होने वाले उप निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया है। उक्त पद के लिए निर्वाचन कार्यक्रम पुनः घोषित किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्णय ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड संख्या 04 के उप निर्वाचन में एक उम्मीदवार अमर सिंह की मृत्यु के कारण लिया गया है।
इस सम्बन्ध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करवाया गया था कि उक्त उप निर्वाचन के लिए एक उम्मीदवार की 20 फरवरी, 2024 को मृत्यु के कारण अब एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने तदोपरांत भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 ट(k) तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 160 एवं हिमाचल प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 48 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड संख्या 04 के उप निर्वाचन को स्थगित कर दिया है।