हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11:00 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले दोपहर 2:00 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सत्ता और विपक्ष की ओर से किसी भी विधायक के नहीं आने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कोरम पूरा नहीं होने तक कार्यवाही को स्थगित किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन में पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहली बार देखा जा रहा है कि सदन से सरकार ही भाग गई है। इसी बीच कांग्रेस के विधायक भी सदन में पहुंचे। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11:00 बजे तक स्थगित कर दी।