Heli Service

20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन है। इसके बाद इसी तर्ज पर एम्स बिलासपुर में इस सेवा को अपनाए जाने की योजना है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिली तो देहरादून के एम्स ऋषिकेश के बाद एम्स बिलासपुर ऐसा करने वाला दूसरा संस्थान होगा। 

Preparations to start heli ambulance service in AIIMS Bilaspur Himachal Pradesh

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारी है। प्रस्ताव बन गया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिली तो देहरादून के एम्स ऋषिकेश के बाद एम्स बिलासपुर ऐसा करने वाला दूसरा संस्थान होगा। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस सेवा की जरूरत महसूस की जा रही है। 20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन है। इसके बाद इसी तर्ज पर एम्स बिलासपुर में इस सेवा को अपनाए जाने की योजना है। इन सेवाओं के लिए अधिकृत एजेंसी कौन होगी और यह कब से बिलासपुर एम्स में शुरू होगी। यह सब अभी योजना का हिस्सा है। इसके लिए एम्स बिलासपुर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इसके बाद इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा।

बताते चलें कि इसी साल मार्च में एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर लैंडिंग और टेकऑफ के साथ मरीज को ट्राॅमा सेंटर तक लाने और ले जाने का सफल ट्रायल हो चुका है। हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारियों और उससे जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद इसे पूरी मंजूरी मिली है। 20 सितंबर को इसका उद्घाटन भी प्रस्तावित है। एम्स ऋषिकेश और एम्स बिलासपुर की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है। ऐसे में एम्स ऋषिकेश के बाद बिलासपुर में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने की योजना प्रस्तावित की गई है। जिस पर प्रबंधन जल्द ही काम भी शुरू करेगा।