कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नगरोटा सूरियां के चार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम चमकाया है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली उपमंडल के स्कूलों के जोनल स्तरीय अंडर-19 लड़कों की कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नगरोटा सूरियां के चार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम चमकाया है। कबड्डी व खो-खो में भी जीत हासिल की। जीत की खुशी में मंगलवार सुबह स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर जश्न मनाया। स्कूल के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल व डीपीई अनिल कुमार नीलू के नेतृत्व में स्टाफ ने सादे समारोह का आयोजन कर कुश्ती में चार स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहलवान छात्र जय सिंह, सतनाम, अक्षित धीमान व बरुण सहित कबड्डी व खो-खो टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के एसएमसी प्रधान सतीश मेहरा ने इस उपलब्धि के लिए डीपीई एवं कोच अनिल कुमार नीलू को श्रेय देते हुए कहा कि करीब दो दशक बाद जोन स्तर की खेल प्रतियोगिताएं प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल व डीपीई अनिल कुमार नीलू के प्रयासों से ही स्कूल में हो पाईं। उन्होंने 6 से 9 सितंबर तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के सफल प्रबंधन और अनुशासन बनाए रखने में स्कूल स्टाफ के सहयोग की भी सराहना की।