उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों के साथ विचार विमर्श कर 250 डीजल बसें खरीदने का फैसला लिया है। 32 और 36 सीटर छोटी डीजल बसें खरीदी जाएंगी ताकि दुर्गम क्षेत्रों में इन बसों का संचालन किया जा सके। 320 ई-बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
वीरवार को प्रेस वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी के लिए 25 नई वोल्वो और 100 टैंपो ट्रेवलर भी खरीदे जाएंगे। ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और वर्कशॉप अपग्रेड करने पर 110 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एचआरटीसी को बदनाम करने की हर संभव कोशिश करते हैं। बसों से देवी-देवताओं की तस्वीरे हटाने को लेकर अफवाह फैलाई गई, जबकि एचआरटीसी तो देवी दर्शन योजना के तहत बसें चला रहा है। एचआरटीसी की लगेज पालिसी को लेकर भी लोगों को गुमराह किया गया, जबकि इस योजना में सिर्फ कुरियर सेवा की दरें तय की गई हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को जो रियायतें दी जा रही हैं, वह लगातार जारी रहेंगी। राजनीतिक कार्यक्रमों, रैलियों अथवा किसी अन्य आयोजन के लिए एचआरटीसी बसों की बुकिंग करने पर अब 50 फीसदी राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा, ताकि निगम को नुकसान न हो। अभी भी भाजपा सरकार के समय रैलियों के लिए बुक की गई निगम की बसों के एवज में करीब 5 करोड़ की देनदारी बाकी है।