उप निदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल (सेवानिवृत्त) सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने सभी से आग्रह किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उदारतापूर्वक अंशदान करें।
कर्नल अग्निहोत्री ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत करवाया कि 07 दिसम्बर का दिन देश की सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले शहीदों और जवानों की सहायता के लिए धन एकत्र करने एवं उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त, 1949 को देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री के अधीन गठित एक समिति द्वारा 07 दिसम्बर को प्रति वर्ष सशस्त्र सेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हम सभी को स्मरण करवाता है कि युद्ध के दौरान जान-माल की हानि के उपरांत देशवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपनी युद्ध विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के कार्यों में सहायता करें।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक निधि सृजित की गई है ताकि ज़रूरतमंद सैन्य कर्मियों एवं उनके परिजनों की सहायता की जा सके।
कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि इस वर्ष देश 75वां झण्डा दिवस मना रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर योगदान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक खाता संख्या 55080128597, आई.एफ.एस. कोड SBIN0050127 में किया जा सकता है।