हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के मतियाना में एक ड्रग तस्कर हरियाणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में हरियाणा पुलिस के एसआई सुभाष चंद की शिकायत पर ठियोग थाना में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एनडी एंड पीएस एक्ट पीएस एक्ट में पुलिस थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा में 1 जनवरी को दर्ज एफआईआर की जांच के दौरान आरोपी पवन उर्फ मिस्त्री पुत्र रामेश्वर गांव गढ़ी चाजू पानीपत रविवार शाम करीब 5:30-6.00 बजे ठियोग के मतियाना में एएनसी/एवीटी सेल पानीपत के पुलिस कर्मियों की हिरासत से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को पकड़ने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।