हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों के लिए बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। ऊपरी शिमला के लिए मंगलवार सुबह कुफरी-फागू मार्ग पर फिसलन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा की ओर से भी बसें नहीं चलीं। फिसलन के कारण कुफरी में जाम लगा रहा। इस वजह से सैकड़ों यात्री फंसे रहे। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा शिमला से भी सुबह के समय शिमला से ऊपरी शिमला के लिए बसों को नहीं भेजा गया।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के सभी भागों में 10 जनवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दाैरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार सुबह भी बिलासपुर, ऊना, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा दर्ज किया गया। उधर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 व 12 जनवरी को प्रदेश में फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी से माैसम साफ रहने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।  7, 8 और 9 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।





बता दें, प्रदेश में बदले मौसम के बीच सोमवार दोपहर बार शिमला के कुफरी, नारकंडा, हाटू पीक, डोडरा क्वार के अलावा लाहौल, किन्नौर, मंडी और सिरमौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच नारकंडा के पास बंद हो गया है। अपर शिमला से संपर्क कट गया है। यहां 50 वाहनों में फंसे 200 से ज्यादा सैलानी पुलिस ने रेस्क्यू किए हैं। वाहनों को अब वाया बसंतपुर भेजा जा रहा है। उधर, अटल टनल के पास बर्फबारी की वजह से सैलानी सोलंगनाला में ही रोक दिए गए हैं। शिलारू में 10.0, कुफरी 5.0, गोंदला 4.0 व केलांग में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।