Post navigation 1500 रु की गारंटी पूरी करो अन्यथा बहनें सड़कों पर उतने के लिए मजबूर होगी : भाजपा…. दिनांक 23.08.2023 को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम को मुखवर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शिवम पुत्र श्री जोगिन्द्र ठाकुर निवासी गांव कठार PO बसाल त0 व जिला सोलन व उम्र 22 वर्ष चिट्टा/हैरोईन बेचने का नाजायज धन्धा करता है, जो इमरोज भी शिवम उपरोक्त नज्द पुराना डीजल पम्प NH 05 पर चिट्टे /हैरोईन की नाजायज सप्लाई देने आया हुआ है । जिस पर रेड़िंग पार्टी ने आरोपी शिवम् को पकड़ा और उस से 5.42 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया। जिस पर अभियोग U/S 21,29 ND&PS Act PS SADAR SOLAN पंजीकृत थाना सदर किया जाकर अभियोग का अन्वेषण किया गया और इससे इस चिट्टे की खेप के सप्लायर बारा जाँच पड़ताल की गई जो यह पता चला कि आरोपी शिवम् यह चिट्टा आरोपी Saurav s/o Laxmi Chand r/o sector 4 , Panchkula, Haryana age 36 years से लेकर आया था जो इस आरोपी के ठिकाने का पता लगाया गया जो अंडरग्राउंड हो गया था और मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था ।इस आरोपी का पता लगाकर इसे पिछले कल ज़ीरक़पुर से पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार करके थाना सदर लाया गया है। जो यह स्मगलर पिछले दो सालों से लगातार चिट्टा की सप्लाई सोलन ज़िला के स्थानीय युवकों को कर रहा था जिसमें 4 युवक बसाल क्षेत्र से हैं और ये क़रीब 40/50 बार इससे चिट्टा ले चुके थे और फिर ये स्थानीय युवाओं को बेच देते थे। यह आरोपी एक बार में क़रीब 30 से 50 ग्राम तक चिट्टा बेचता था ।सोलन पुलिस द्वारा पिछले लगभग ड़ेढ़ महीने में अभी तक बाहरी राज्यों के 15 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो नाइजीरियन मूल के अफ़्रीकी आरोपी भी शामिल है।स्पेशल टीम के सदस्य