मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी दिनों के दौरान बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है।

Himachal Weather: imd forecast of continuous rainfall for a week in some parts

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में 11 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी दिनों के दौरान बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है। वहीं बुधवार को धर्मशाला में 74.4, पांवटा साहिब 32.6, पच्छाद 30.1, बिजाही 26.0, धौलाकुआं 18.5, नाहन 11.0, शिमला 5.2, नाहन  11.0 व डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उधर, जगह-जगह भूस्खलन के चलते गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 68 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 13 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित हैं।  मंडी-पंडोह के बीच नौ मील में पहाड़ी से मलबा आ गया। इसके चलते वाहनों की आवाजाही सिंगल लेन से ही की गई। वर्तमान में सप्ताह में दो दिन, दो घंटे मार्ग का मरम्मत कार्य हो रहा है। वहीं, किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास भूस्खलन से बंद नेशनल हाईवे 11 घंटे बाद बहाल हुआ। शिमला में भी सड़क पर पेड़ गिर गया।