हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं और 12वीं कक्षा में 24 नए टॉपर मिले हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के परिणाम के बाद टॉप-10 मेरिट सूची संशोधित कर दी गई है। 10वीं कक्षा की मेरिट में 18 और 12वीं कक्षा में छह नए अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम के बाद बोर्ड की ओर से मई में घोषित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में भी संशोधन किया गया है।
Trending Videos
संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार 10वीं कक्षा में टॉप-10 में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 97 पहुंच गई है। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 79 थी। 10वीं कक्षा में 18 नए अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। इनमें पांच लड़के और 13 लड़कियां शामिल हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर जमा दो कक्षा की ओवरऑल मेरिट लिस्ट में भी संशोधन हुआ है। मई में जारी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 49 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई थी। अब छह अभ्यर्थियों के टॉप-10 में जगह बनाने के साथ ही यह संख्या 55 हो गई है। तीन लड़के और तीन लड़कियों ने संशोधित मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।
इन विद्यार्थियों ने बनाई संशोधित मेरिट लिस्ट में जगह
12वीं कक्षा की मेरिट में शामिल हुए नए टॉपर
टॉपर का नाम स्कूल जिला
आजिस्विन महाजन एमएससी स्कूल सुजानपुर टीहरा हमीरपुर
विभूति शर्मा एसवीपीएम गर्वनमेंट स्कूल घुमारवीं बिलासपुर
अकर्ष शर्मा शिवा पब्लिक स्कूल मोहालविन हमीरपुर
नमिता जीएसएसएस राचौली शिमला
तनिष्क चौधरी मिनर्वा स्कूल घुमारवीं बिलासपुर
सानवी जीएसएसएस जवाली कांगड़ा
10वीं कक्षा के नए टॉपर
पूर्वा शर्मा नव भारत पब्लिक स्कूल बुहारी हमीरपुर
तेंजिल पैराडाइज पब्लिक स्कूल भोजपुर मंडी
एजेंल सनावर वैली स्कूल बजौरा कुल्लू
समृद्धि परियाल दि मंगत पब्लिक स्कूल हमीरपुर हमीरपुर
अक्षिमा शर्मा सनराइज पब्लिक स्कूल सेहारी हमीरपुर
शिवेंदु शर्मा गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा हमीरपुर
नंदनी नवभारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी हमीरपुर
उमंग एसवीएन स्कूल नाहन सिरमौर
केशव जस्वाल सेंट डीआर स्कूल गगरेट ऊना
स्नेहा देवी गांधीर पब्लिक स्कूल गांधीर बिलासपुर
आराध्य ठाकुर लार्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट मंडी
दीक्षा कुमारी नवभारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी हमीरपुर
शानवी ठाकुर हिम अकादमी स्कूल हीरानगर हमीरपुर
अक्षद चंदेल जीएसएसएस कैरी मंडी
आदिति सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना
सोम्या जीएसएसएस मलांगां बिलासपुर
हार्दिक पधर पब्लिक स्कूल मंडी
आशिका ठाकुर आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू शिमला