सिरमौर स्थित पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 6 माह पहले बादल फटने से हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक जिला प्रशासन व सरकार किसानों को नहीं दे पाई है। जिसके चलते किसानों में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि 25 सितंबर 2022 को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मानगढ़ व राज्यों मलाना गांव में बादल फटने से किसानों को लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ था। मानगढ़ में बादल फटने की घटना से भारी संख्या में मलबा पानी पत्थर बडू साहब इटरनल यूनिवर्सिटी के कैंपस तक पहुंच गया था। जिससे इटरनल यूनिवर्सिटी के कैंपस को भी काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं, मानगढ़ पंचायत में दुकानदार सुमित शर्मा की दुकान में रखा एक लाख से अधिक का सामान खराब हो गया था। मानगढ़ के किसान योगराज ठाकुर, अशोक ठाकुर, धर्मपाल ठाकुर, रणदीप सिंह, दिनेश ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र ठाकुर व मनोज शर्मा सहित कई अन्य किसानों की कृषि योग्य सैकड़ों बीघा जमीन बादल फटने के साथ बह गई थी।वहीं, राज्यों मलाना गांव के रमेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, जसवंत ठाकुर, विक्रम सिंह, तपेंद्र, राजू, रतन सिंह, मोहन सिंह की सैकड़ों बीघा जमीन बादल फटने से बही। कन्याना गांव के संजू शर्मा और सदानंद के घर व गोशाला को बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ था। राज्यों गांव में एक JCB मशीन भी इस घटना में बह गई थी। बडू साहिब में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। मंडी खड़ाना में पानी में बहने से हुई थी व्यक्ति की मौत मंडी खड़ाना में एक व्यक्ति कि बारिश के पानी में बहने से मौत हुई थी। इसके अतिरिक्त 25 सितंबर 2022 को हुई भारी बारिश से अनेक गांव में किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा था। राज्यों मलाना निवासी जसवंत ठाकुर, प्रीतम सिंह, भूपेंद्र सिंह व विक्रम सिंह ने बताया कि बादल फटने की घटना से उनकी सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीन बह गई थी। इस जमीन में हल्दी और लहसुन सहित अन्य फसलें लगी हुई थीं। वह कई बार इस संदर्भ में पंचायत व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, मगर आज तक उन्हें कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया है।