हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में बुधवार से चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो गया है। पहले नवरात्र मंदिरों के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं, और दिनभर मंदिरों मां के जयकारों से गूंजते रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार को पहले नवरात्र पर शाम चार बजे तक प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में करीब 40,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। पहले नवरात्र पर ज्वालामुखी मंदिर में 10,000, श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 4,000 और ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा में 7,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर शीश नवाया। हालांकि प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में चैत्र नवरात्र के पहले दिन कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
पहले दिन शाम चार बजे तक मंदिर में 4270 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुल गए थे। उधर, श्री नयनादेवी मंदिर में मां की आरती के समय झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। पहले दिन करीब 9,000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मन्नत मांगी। नवरात्र मेलों के दौरान पांचों शक्तिपीठों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों के साथ पुलिस कर्मियों की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आने वाले दिनों में मंदिरों में ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है।