हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के शून्य दाखिलों वाले 285 स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों को साथ लगते स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस नई व्यवस्था को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सुक्खू सरकार ने बीते दिनों ही शून्य दाखिलों वाले 285 प्राइमरी और मिडल स्कूल बंद किए हैं। अब इन स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को भी बदलने का काम शुरू हो गया है। डिनोटिफाई किए गए 228 प्राइमरी और 57 मिडल स्कूलों में एक भी विद्यार्थी पंजीकृत नहीं था।
मिडल स्कूलों में हमीरपुर के दो, कांगड़ा-किन्नौर के चार-चार, कुल्लू का एक, लाहौल-स्पीति के तीन, मंडी के 12, शिमला के 29 और सोलन के दो स्कूल बंद हुए हैं। इसके अलावा 228 प्राइमरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में अधिकांश शिक्षक एसएमसी के माध्यम से नियुक्त हैं। सरकार ने इन शिक्षकों को अब साथ लगते ऐसे स्कूलों में भेजने का फैसला लिया है, जहां स्टाफ की कमी चल रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद ने बताया कि जल्द ही एसएमसी शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी।