हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है। हफ्ते में छह दिन पानी देने के पेयजल कंपनी के दावे फेल हो गए हैं। अब शहर में हफ्ते के पांच दिन ही पेयजल की आपूर्ति होगी। दो दिन कट रहेगा। पेयजल परियोजनाओं में जल स्तर घटने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। पेयजल कंपनी के एजीएम पीपी शर्मा ने कहा कि शहर में पांच दिन ही पेयजल आपूति दी जाएगी। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 शहर में अब टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। बुधवार को कंपनी के पास 20 टैंकरों की मांग पहुंची। इनमें राष्ट्रपति निवास छराबड़ा समेत शहर के डीएवी लक्कड़ बाजार, कृष्णानगर और लालपानी स्कूल के लिए दोपहर के समय टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति दी गई। कई स्कूलों में पानी की कमी के चलते शौचालय तक बंद करने पड़ रहे हैं। कंपनी के एजीएम पीपी शर्मा ने कहा कि सभी वार्डाें में तय शेड्यूल के अनुसार पानी देने का प्रयास किया जा रहा है