सुबाथू के समीप जाडला में एक चलती कार में आग लग गई। इससे कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। जब तक विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक कर पूरी तरह से जल गई थी। कार चालक अर्की की तरफ जा रहा था, हालांकि इसमें जैसे ही धुआं उठने लगा तो चालक तुरंत कार से बाहर निकल गया और इससे वह बाल बाल बच गया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर है।