एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को प्रस्तावित आईपीएल मैचों को लेकर पर्यटन नगरी के होटलों में एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला, मैक्लोडगंज में मैच के लिए शुक्रवार तक 10 फीसदी ऑनलाइन बुकिंग दर्ज हो चुकी है जोकि होटल कारोबारियों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सुखद संकेत है
इससे आने वाले समय में होटल कारोबार के पटरी पर आने की उम्मीद है। होटल कारोबारियों की मानें तो भारत-आस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने से धर्मशाला में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। अब आईपीएल मैचों को लेकर होटल कारोबारियों को कारोबार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वीकेंड से पहले मंदी का दौर है। शुक्रवार को पर्यटन नगरी के होटलों में मात्र 30 फीसदी होटल बुकिंग ही दर्ज हो पाई है। पर्यटन सीजन के दौरान मैक्लोडगंज में पर्यटकों का अच्छा रुझान देखने को मिलता है।
आईपीएल मैचों को लेकर धर्मशाला-मैक्लोडगंज के होटलों में 10 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जोकि होटल कारोबार के लिए अच्छे संकेत हैं। इससे उम्मीद है कि आने वाला पूरा सप्ताह ही होटल कारोबारियों के लिए सुखद रहेगा…