कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के बांदल गांव का संस्कार डोड भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेगा। संस्कार ने एनडीए वर्ष 2022 की परीक्षा के परिणाम में 115वां रैंक हासिल किया है। लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्कार ने भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बनने की राह पर कदम बढ़ाए हैं

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से चार साल के कड़े प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें सेना में बतौर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा करने का मौका मिलेगा। संस्कार डोड ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एलएमएस स्कूल कलैहली कुल्लू और 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से की। संस्कार के पिता मोहिंद्र सिंह डोड सरकारी स्कूल में प्रवक्ता और माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं