इंडियन प्रीमियर लीग के धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री के लिए काउंटर शुरू कर दिया है। पहले दिन टिकट के लिए सुबह से क्रिकेट प्रेमियों की खासी भीड़ उमड़ी। टिकट जल्दी न मिलने पर युवाओं ने एचपीसीए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 11:00 बजे ऑफलाइन टिकट काउंटर पर टिकटों की बिक्री शुरू हुई

क्रिकेट प्रेमियों को 1250 रुपये से कम दाम वाले टिकट नहीं मिले। ऑनलाइन 1200 रुपये में खरीदे गए टिकट ऑफलाइन काउंटर पर 1500 रुपये में मिल रहे हैं।  750, 850 और 1000 रुपये वाले टिकट काउंटर से गायब थे। काउंटर पर टिकट बेच रहे कर्मी यही कहते दिखे कि कम दाम वाले टिकट पहले ही बुक हो गए हैं। ऐसे में काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन के मुकाबले टिकट के अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह थी कि शुक्रवार सुबह पहले 17 मई के मैच के टिकट बेचे गए। दोपहर 1:00 बजे के बाद 19 मई वाले मैच के टिकटों की बिक्री शुरू की गई। इससे क्रिकेट प्रेमियों में खासी नाराजगी देखी गई और उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट पिकअप काउंटर पर भी सुबह से ही दर्शक बुक किए गए टिकट की हार्ड कॉपी ले रहे हैं