
विधानसभा क्षेत्र जवाली के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था। बाद उनको डराया भी करता था। छात्राओं को घर में न बताने की धमकी देता था।आरोप है कि वह कहता था कि अगर उन्होंने घर में बताया तो आपको पेपरों में पास नहीं होने दूंगा। जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से मौखिक शिकायत की। इसके बाद भी अध्यापक हरकतों से बाज नहीं आया। कोई बात न बनता देख छात्राओं ने आखिरकार घर में इसके बारे में बताया। कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन में की

चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ से पुलिस को शिकायत भेजी गई। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर टीचर को थाना में बुलाया। पुलिस ने अध्यापक से थाना में पूछताछ की है। एक छात्र के शिकायतकर्ता पिता ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई न हुई तो मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा और एसपी नूरपुर अशोक रतन से भी इसकी शिकायत की जाएगी। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
