हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) शिमला की मंगलवार से स्नातक डिग्री कोर्स के पहले दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने के पहले दिन ही विवि ने 5 अप्रैल सहित कई पूर्व में निर्धारित की गई परीक्षाओं की तिथियों में बड़ा बदलाव किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने परीक्षा की तिथियों में किए गए बदलाव के बाद आम विद्यार्थियों की सूचना के लिए पुरानी और नई तिथियों का ब्योरा विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है।
एक साथ तीनों वर्ष की 21 विषयों की परीक्षा तिथियों को बदला गया है। अंतिम क्षणों में एक साथ इतनी अधिक संख्या में परीक्षा की तिथियों में बदलाव किए जाने से परीक्षार्थियों को परेशानी पेश आ सकती है। परीक्षार्थियों को कैसे तिथि बदलाव की सूचना मिलेगी, यह बड़ा सवाल है। विवि की परीक्षा विंग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यार्थी परीक्षा तिथियों की जानकारी एचपीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://hpuniv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।