हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, आज व कल मैदानी व मध्य पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक राज्य के सभी भागों में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। उधर, जल्द प्रदेश से मानसून विदा होने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 84.2, बीबीएमबी 52.4, रायपुर मैदान 51.2, ओलिंडा 28.6, ऊना 23.4 व ब्राह्मणी में 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश की राजधानी शिमला में आज माैसम साफ बना हुआ है।