हिमाचल प्रदेश में आज रात से माैसम करवट बदल सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के पांच जिलों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। उधर, राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर लगातार बढ़ रही है। ताबो का न्यूनतम तापमान -11.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जो इस सर्दी के सीजन में सबसे कम है।

 माैसम विभाग के अनुसार राज्य पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नाैर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। 4 दिसंबर से सभी जिलों में माैसम साफ रहने की संभावना है। वहीं शुक्रवार सुबह मंडी व बिलासपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया है। शिमला में आज माैसम साफ बना हुआ है। लेकिन सुबह-शाम ठंड बहुत बढ़ गई है।