कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के समीप हालात फिर खराब हो गए हैं। सोमवार सुबह 07:25 बजे हुई मूसलाधार बारिश के बाद से लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरता जा रहा है। यहां पर रविवार रात तक पहाड़ी से आए मलबे को खाई की ओर धकेलकर 90 फीसदी सड़क तैयार कर दी थी।
साथ ही दावा किया जा रहा था कि सोमवार दोपहर तक यहां से छोटे वाहनों को गुजर जाएगा। लेकिन सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और दलदल बन गया है। ऐसे में फिर से बारिश एक बड़ी बाधा बन गई है। वहीं धुंध भी काफी अधिक है। बारिश थमने और धुंध छंटने के बाद ही असल स्थिति का पता चल सकेगा।