कालका शिमला नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू इनोवा ने राह चलते 9 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 4 लोग घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर 2 घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। अन्य 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू अस्पताल में दाखिल किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर काम पर जा रहे थे मजदूर हादसा मंगलवार सुबह लगभग 9:20 बजे धर्मपुर में सुक्खी जोहड़ी के पास हुआ। धर्मपुर के पास एक बिल्डिंग में काम कर रहे 9 मजदूर अपने कमरे से काम पर जा रहे थे। इनमें मिस्त्री और कुछ दीवारों पर पुट्‌टी का काम करने वाले थे। एक इनोवा धर्मपुर पड़ाव के पास से मुड़कर तेज रफ्तार से कालका की तरफ आई। आगे सुक्खी जोहड़ी में पीएनबी बैंक के एटीएम के पास पैदल चल रहे मजदूरों को इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोग टक्कर लगने से सड़क पर गिर गए। इनोवा भी बीच सड़क घूम गई, जिसके टायर तक फट गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में मरने वाले बिहार व यूपी के निवासी थे। हादसे में मरने वालों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा और निप्पू निषाद, निवासी वार्ड नंबर-7 पश्चिमी छपरा बिहार के रूप में हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति 36 वर्षीय मोती लाल यादव निवासी ठाडीमार कुशीनगर उत्तर प्रदेश और 29 वर्षीय सन्नी निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश शामिल है। धर्मपुर हादसे के 2 घायलों आदित्य (26) पुत्र हरिंदर पटेल निवासी गांव कोकिल पट्टी, बैकुंठपुर कोठी, कुशीनगर UP और बाबूदीन पुत्र भागल मियां निवासी गोधगोला घाट, दुबरी, डाकघर फतेहपुर को पीजीआई I चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इनके अलावा अन्य 2 घायल महेश (25), पुत्र रामभजन निवासी गाजीपुर, कुशीनगर यूपी और अर्जुन राय पुत्र सुभाष राय निवासी कुशीनगर यूपी को धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू अस्पताल शिफ्ट किया गया।

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान के अनुसार, इनोवा को गड़खल के समीपवर्ती खडोली गांव का 23 वर्षीय राजेश कुमार ड्राइव कर रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक पता चला है कि जिस समय घटना हुई वह परवाणू-कालका की तरफ जा रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *