राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में तीन सीटों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त करने की सूचना दी है. कांग्रेस महासचिव के मुताबिक कांग्रेय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश में तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है.
कांग्रेस पार्टी के जिन तीन नेताओं को पर्यवेक्षक की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें मंडी के लिए संजय दत्त, हमीरपुर सीट के लिए अनीस अहमद और कांगड़ा सीट पर धीरज गुर्जर शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश के में तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी. साल 2019 के हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार मंडी लोकसभा के लिए बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रानौत को प्रत्याशी बनाया है. जबकि सियासी विश्लेषक मंडी सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के परिवार का दबदबा मानते हैं. इस बार मंडी सीट पर बीजेपी की ओर से कंगना रानौत को प्रत्याशी बनाने से यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और विधानसभा की छह सीटों पर उप चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. खासकर छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के परिणामों से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भविष्य भी तय होना है. अगर कांग्रेस के हाथ से ये सीटें निकली तो सुक्खू का सीएम बने रहना मुश्किल होगा.