76 साल का लंबा सफर पूरा कर हिमाचल 77वें साल में प्रवेश कर गया है. छोटे से पहाड़ी राज्य ने इन 76 सालों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. छोटे-छोटे कदम के साथ शुरू हुआ सफर आज तेज रफ्तार पकड़ चुका है.

विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमाचल प्रदेश के नाम आज बड़ी-बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं. 15 अप्रैल, 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर पहाड़ी प्रदेश का गठन हुआ था. 15 अप्रैल, 1948 के बाद 25 जनवरी, 1971 को हिमाचल पूर्ण राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया.