हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही एचआरटीसी बस मनुधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस एक तरफ से सड़क से बाहर चली गई और पेड़ के पीछे रुक गई। यदि पेड़ नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बस में सवार करीब 30 से 40 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

आनन-फानन में बस में सवार स्कूली बच्चों समेत अन्यों को चालक की सीट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एचआरटीसी का मैकेनिकल स्टाफ व आरएम धर्मपुर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उधर, आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया कि बस स्किड होने के चलते सड़क के बाहर निकल गई थी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया।