हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जंगल की आग से दो लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर के भराड़ी में आग बुझाते समय चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर, हमीरपुर के दियोटसिद्ध में जंगल में लगी आग के धुएं में दम घुटने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई। उधर, सोलन जिले में जंगल की आग दुकानों, घरों और स्कूल तक पहुंचने से भारी नुकसान हुआ। जंगलों में भी आग से भारी क्षति हुई है। खबर है कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग के लोग तारादेवी जंगल के इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश देर रात तक करते रहे। जंगल की आग आबादी तक पहुंचकर भारी नुकसान कर रही है।
धर्मपुर में मैकेनिक की दुकान और व मकान जलकर राख हो गया। औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र में दो कबाड़ के गोदामों में आग लग गई। शाहपुर गांव में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। अर्की क्षेत्र के चंडी स्कूल में शौचालय के पाइप जल गए। प्रदेश के जंगलों में आग लगने के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। पिछले चार में साल में यह पहला मौका है, जब जंगलों में आग के मामले एक हजार को पार कर गए हैं। वहीं, तारादेवी वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी रात को भी जुटे हुए हैं।