माँ शूलिनी मेला-2024 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि हिमाचल के लोक कलाकारों के ऑडिशन की तिथि 12 जून से 14 जून, 2024 तक निर्धारित की गई है। ऑडिशन नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऑडिशन के लिए कलाकारों को 11 जून, 2024 तक आवेदन करना होगा। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला भाषा अधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकता है। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। स्थानीय एवं विभिन्न ज़िलों के लोक कलाकार अथवा सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति के लिए आवेदन ई-मेल adm-sol-hp@nic-in तथा dlosolan39@gmail.com पर कर सकते हैं।