21 से 23 जून तक आयोजित होने वाले माँ शूलिनी मेला-2024 में भण्डारा लगाने के लिए इच्छुक दुकानदार, होटल, हलवाई, ढाबा व व्यक्ति आवेदन ऑनलाईन माध्यम से बेवसाईट https://forms.gle/hp6DTxbgscH9kT6Z6 पर भेज सकते हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त मेला अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन क्यूआर कोड स्कैन कर वेबसाईट के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भण्डारे में बने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व कचरा निष्पादन के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए गए है