अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल की स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी धमाल मचाएंगे। समर फेस्टिवल लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर स्टेज तैयार कर लिया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शनिवार को रिज मैदान पर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। फेस्टिवल में प्रसिद्ध पार्श्व गायक साज भट्ट (बालीवुड सिंगर) और गायिका महालक्ष्मी अय्यर ठाकुर धमाल मचाएंगी। इसके अलावा हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी प्रस्तुति देंगे। 

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 15 जून को समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे। 16 जून को कव्वाल एवं पार्श्व गायक साज भट्ट हिंदी गीतों पर प्रस्तुति देंगे। 17 जून को पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम सांस्कृतिक संध्या रहेगी। 18 जून को स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी आकर्षण का केंद्र होंगे। यह हिंदी और पंजाबी गानों पर धूम मचाएंंगे। लैमन बैंड भी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लोक कलाकार और स्कूली बच्चे भी पहाड़ी गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे।