ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत आज नालागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) एवं वी.वी.पैट के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन पूर्व एवं निर्वाचन उपरांत ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं अन्य मानक भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्धारित किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप पुलिस अधीक्षक नालागढ़ भीष्म ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।