भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 18 माह हो गए हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव हुए तो सरकार ने पूरी ताकत झोंकी, करोड़ों रुपये व सरकारी मशीनरी लगाई, परंतु भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से चारों लोकसभा सीटें जीतीं। इन लोकसभा चुनावों में 68 विधानसभाओं में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत हुई।

बिंदल ने कहा कि 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री के गृह जिला की सीट भाजपा ने जीती। मुख्यमंत्री ने 7 दिन हमीरपुर के गली-मुहल्लों में लगाए, परंतु वह चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये इस उपचुनाव पर लगाए। पूरी सरकार को चुनाव अभियान में लगाया और उम्मीदवारों पर निराधार केस बनाए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए डर, भय और आतंक का माहौल प्रदेश में खड़ा किया गया है।