प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध 51 निजी बीएड कॉलेजों के लिए मैनेजमेंट कोटे की सीटों का आवंटन एचपीयू की बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी ही करेगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध 51 निजी बीएड कॉलेजों के लिए मैनेजमेंट कोटे की सीटों का आवंटन एचपीयू की बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी ही करेगी। वहीं, कोटे की सीटों की फीस लेने में भी निजी संस्थान किसी तरह की मनमानी नहीं कर पाएंगे। प्रबंधन कोटे की सीटों की फीस आम छात्रों के बराबर ही रहेगी। एचपीयू के तहत दो सरकारी और 51 निजी बीएड संस्थान हैं। इनमें 5,750 सीटें हैं। कुल सीटों में से 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के तहत भरी जाती हैं। बाकी 85 फीसदी सीटों में से 10 फीसदी यानी करीब 400 सीटें मैनेजमेंट कोटे की रहती है।
एचपीयू की बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी ने काउंसलिंग शेड्यूल में साफ किया है कि मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए सरकार की ओर से 3 फरवरी 2024 को जारी नया फीस स्ट्रक्चर लागू किया जाएगा। इसमें मैनेजमेंट कोटे की सीट के लिए दो साल की फीस आम छात्रों की तरह 1,17940 रुपये ली जाएगी। बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी के चेयरमैन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि विद्यार्थियों को राहत दिलवाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग-सरकार से मैनेजमेंट कोटे की सीट के लिए फीस की स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था। सरकार ने जवाब में कहा कि निजी कॉलेजों इस कोटे फीस अन्य आम सीटों के बराबर रहेगी।
निजी कॉलेज बढ़ाकर या अपनी मर्जी से फीस वसूल नहीं कर सकते हैं। यह फैसला मैनेजमेंट कोटे के तहत प्रवेश लेने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत देगा। प्रो. शिवराम ने बताया कि कमेटी ही मैनेजमेंट कोटे की सीटों का आवंटन करेगी। निजी कॉलेजों को बता दिया गया है कि मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए कमेटी अलग से काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी।
अधिसूचना के मुताबिक निजी बीएड कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे की दो साल की फीस 1,17,940 रुपये लगेगी। इसमें पहले साल में निजी संस्थान 59,486 और दूसरे में 58,454 रुपये फीस लेंगे।