शिमला,सोलन, सिरमाैर, कुल्लू सहित अन्य कई भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। इससे माैसम मेंं ठंडक भी बढ़ गई है। 

Himachal Weather: rainfall in Shimla-Solan and other parts amid alert, know imd forecast

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला,सोलन, सिरमाैर, कुल्लू सहित अन्य कई भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। इससे माैसम मेंं ठंडक भी बढ़ गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 16 सितंबर तक माैसम खराब बना रहने की संभावना है।

सिरमौर जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को हुई भारी बारिश से खैरी बरसाती नाले पर जल स्तर बढ़ने से तीन बच्चे फंस गए। इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।  

उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 90.8, मालरांव 80.0, बरठीं 76.2, ऊना 38.2, चौपाल 32.0, ओलिंडा 26.0, बीबीएमबी 26.4, ब्राह्मणी  26.4, कसौली 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोलन शहर समेत जिले के कई हिस्सों में सुबह से बारिश जारी रही। इससे मौसम भी ठंडा हो गया है। शिमला में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी रही। वहीं जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप रहा। इसके अतिरिक्त 43 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। निगुलसरी में हाईवे बाधित है। 

अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालें से दूर रहने और अपनी यात्रा माैसम की स्थिति को देखते हुए प्लान करने की सलाह दी ्गई है। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर 21.6, भुंतर 21.1, कल्पा 13.0, धर्मशाला 19.0, ऊना 18.6, नाहन 23.1, पालमपुर 18.5, सोलन 19.3, मनाली 16.8, कांगड़ा 21.6, मंडी 22.1, बिलासपुर 22.6, चंबा 22.3, कुकुमसेरी 9.6, भरमाैर 16.5, धाैलाकुआं 25.9, बरठीं 21.1, समदो 16.8, पांवटा साहिब 26.0, सराहन 18.0, देहरा गोपीपुर 24.0, ताबो 12.4, नेरी 20.5 व सैंज में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।