हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल की कक्कड पंचायत में द्वितीय श्राद्ध का खाना बनाने के लिए आए मंडी जिले के रसोइये की प्रेशर कुकर फटने से दर्दनाक मौत हो गई। इससे क्षेत्र में शोक की लहर है। कक्कड़ पंचायत के प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि ज्ञान चंद पुत्र कांशी राम, गांव परनोह तहसील सरकाघाट से बुधवार सुबह भडथू गांव में दीनानाथ के घर पर श्राद्ध का खाना बनाने के लिए आया था। करीब 9:00 बजे दाल को गैस पर पकाने के लिए कुकर में रखा।
थोड़ी देर बाद जैसे ही दाल पकने के बाद कुकर को उठाने लगा तो अचानक इसका ढक्कन फटकर रसोइये के मुंह व छाती पर लगा। इसके बाद व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटा अविवाहित है। मृतक के भाई शेर सिंह ने बताया कि ज्ञान चंद कई सालों से रसोइए का कार्य करते थे। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। भोरंज थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने घटना की पृष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव का जिला हमीरपुर अस्पताल में पोस्टर्माटम करवकर परिजनों को सौप दिया है।