राजधानी शिमला में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में बूंदाबांदी हुई। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में दोपहर बाद मौसम बदला और चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। दस अक्तूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है।