हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 9 नवंबर तक माैसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है। उधर, ताबो का न्यूनतम पारा माइनस व कुकुमसेरी में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में पोस्ट मानसून सीजन 1 अक्तूबर से 3 नंबवर तक सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान 26.5 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.7 मिमी बारिश ही दर्ज हुई। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। इससे इन क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात हैं।
बता दें, प्रदेश में ठंड के महीने नवंबर में भी सितंबर जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। शनिवार को ऊना, सोलन, केलांग और कांगड़ा में अधिकतम तापमान के पुराने रिकॉर्ड टूट गए। इन क्षेत्रों में अभी तक का नवंबर में सबसे अधिक पारा दर्ज हुआ है। वहीं, राजधानी शिमला में 29, सुंदरनगर में 16 और चंबा में 14 साल बाद नवंबर की धूप ने पसीना छुड़ा दिया। प्रदेश में माैसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं।