भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘दिल्ली शराब घोटाले’ पर एक पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के ‘महाठग’ अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे हैं। जब उन्हें विधानसभा में सीएजी की यह रिपोर्ट पेश करनी पड़ी तो आप परेशान हो गए। हम यह सवाल बार-बार पूछ रहे हैं और पूछते रहेंगे कि उन्होंने अपने साथी मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर जो आबकारी नीति बनाई थी, उसे कैबिनेट में क्यों नहीं ले गए और अगर आपकी नीति लाभदायक थी तो आपने इसे वापस क्यों लिया? आपको अब इन सभी सवालों के जवाब देने होंगे।”
भाजपा सांसद ने कहा कि ”क्या जुर्म है जिसको छुपा रहे हो, लाख छिपाओ छिपाना सकेगा आपका घोटालों का पाप है यह गहरा। जी हां, यह 2026 करोड़ का घोटाला। और मैं बार-बार पूछूंगा अरविंद केजरीवाल जी आपने और आपकी पार्टी ने कहा कि अनुराग ठाकुर और बीजेपी वालों ने यह सवाल बार बार क्यों पूछा? यह हम इसलिए पूछ रहे हैं कि ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि समिति की जो रिपोर्ट थी, आपने उसकी अनदेखी की। आपने अपने लंगोटिया यार मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर यह नीति बनाई। शराब नीति कौन सी मजबूरी थी कि आप इसको कैबिनेट में नहीं लेकर गए?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कौन सी मजबूरी थी कि आपने इसको एलजी साहब से मंजूर नहीं कराया और ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि आपने जो खुदरा व्यापारी थे, उन्होंने जो अपना लाइसेंस समय से पहले दे दिया, उनको वापस उसमें अनुमति नहीं दी। शामिल होने की शराब की खरीद में तो लगभग उससे 890 करोड़ का नुकसान हुआ। इसी तरह से जो जोनल ठेके मिले थे, उसमें आपने अपने चहेतों को अरविंद केजरीवाल जी ठेके दिलाकर। 941 करोड़ का लगभग नुकसान उसमें हुआ है और ऐसा ही कोविड के समय जब लोग अपनी सांसों के लिए तरस रहे थे तब आप ऑक्सीजन तो उपलब्ध करवा नहीं पाए, लेकिन दूसरी और 144 करोड़ रुपये आपने माफ कर दिए अपने चहेतों का जो कि पॉलिसी में कहीं नहीं था और अगर आपकी पॉलिसी इतनी ही अच्छी थी इस पॉलिसी को आपने वापस क्यों लिया? इतनी क्रांतिकारी थी तो वापस क्यों लिया?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब मेरा एक और सवाल है। अगर आप कैग की रिपोर्ट आ गई है, यह केजरीवाल की रिपोर्ट ने कैग की रिपोर्ट है, सबूत समेत है, आंकड़ों समेत है तो विधानसभा में रखने से पहले आम आदमी पार्टी के हाथ क्यों कांप रहे हैं? ऐसी कौन सी मजबूरी है कि आप इस पर चर्चा नहीं करना चाहते? जवाब नहीं दे रहे हैं। आखिरकार कैग की रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं? यहां तो पूरे का पूरा सब काला ही आपके। इसलिए आपको जवाब देना ही होगा। और यह जो मैं आपको दिखाने वाला हूं, यह सच है और यह सच छिपेगा नहीं। यह दिल्ली के सामने आया है कि 2026 करोड़ का घोटाला है यह। दिल्ली का किया बंटाधार। जब मिल बैठे तीन यार। 2026 करोड़ के घोटाले का जवाब आपको देना ही होगा केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी।