चंबा की बेटी मृणाल एन चंद्रा ने कामयाबी की लंबी उड़ान भरी है। मृणाल मुंबई में कुंडली भाग्य धारावाहिक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जिला चंबा के मुगला मोहल्ले की रहने वाली मृणाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को दिया है। मृणाल ने अपनी पड़ाई डीएवी पालमपुर और चंडीगढ़ पूरी की है।
दिल्ली में बीए के दौरान थियेटर ज्वाइन किया। मृणाल स्टार प्लस के धारावाहिक ये झुकी-झुकी सी नजर में अपने शानदार अभिनय से प्रसिद्ध हुई। अब उन्हें बड़ मौका मिला है। मृणाल के पिता नवल चंद आबकारी एवं कराधान विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। माता नालागढ़ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं।