शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल के एक निजी डे बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर एक छात्रा ने जान दे दी। रूट्स कंट्री स्कूल बाघी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा जेसिका शर्मा रविवार सुबह 6 बजे हॉस्टल के भवन से कूदी, जब ज्यादातर बच्चे रविवार की छुट्टी के चलते सो रहे थे। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा के पानीपत जिले के उरलाना गांव की रहने वाली जेसिका पुत्री दीपक शर्मा दो साल से इसी डे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जेसिका बीते दिनों ही घर से लौटी थी।