हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चकलू में जंगली जानवरों का शिकार करने गए पांच दोस्तों में से एक की गाड़ी में अचानक बंदूक से गोली चलने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने चार दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान दलीप (35) पुत्र कंश गांव व तीसा तहसील चुराह के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद सदर थाना चंबा से पुलिस टीम ने तीसा अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लिया। नूरपुर से पहुंची फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।

पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को शव सौंप दिया। चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि शनिवार शाम को तीसा क्षेत्र के पांच दोस्त बंदूक लेकर जंगली जानवरों का शिकार करने चकलू के निकले। गाड़ी में रखी बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली दलीप की टांगों में लगी। इस कारण खून काफी बह गया। साथ गए चार साथियों रूप सिंह, हैप्पी, सुशील कुमार, लवली निवासी तीसा ने दलीप को तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि जिस बंदूक से गोली चली, वह किसकी है और इसका लाइसेंस है या नहीं।