
त्योहारी और शादी सीजन से पहले हिमाचल घूमने वालों के लिए खुशखबरी है। जीएसटी दरों में कमी के बाद 7500 रुपये दैनिक से कम किराये वाले कमरे सस्ते मिलेंगे। राज्य पर्यटन निगम ने भी नई दरें लागू कर दी हैं। इसके बाद 7,500 या उससे कम किराए वाले कमरों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत हो गया है। साथ ही 7,500 रुपये से ऊपर के कमरों पर जीएसटी 18 प्रतिशत ही रहेगा। इस कटौती से यात्रियों को प्रति रात न्यूनतम 371 और अधिकतम 504 रुपये तक की बचत होगी।
पर्यटन निगम की प्रदेशभर में करीब 56 होटल संपत्तियां हैं। इनमें से 52 होटलों पर जीएसटी कटौती का बदलाव लागू हो गया है। राजधानी के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ होटल में 7,200 वाले वीवीआईपी कमरे पर पहले 864 रुपये जीएसटी लगता था, अब यह घटकर केवल 360 रुपये रह गया है। 5,400 रुपये वाले सुपर डीलक्स की दर पहले 6,048 रुपये पड़ती थी, जो जीएसटी कटौती के बाद अब घटकर 5,670 रुपये हो गई है। पर्यटकों को प्रति रात 378 रुपये का फायदा हुआ है।
होलीडे होम होटल में 5,300 रुपये के कमरे पर भी अब 371 रुपये कम देने होंगे। हालांकि, कसौली के रोस कॉमन, चायल, मनाली और होटल लॉग हट्स के कमरे 7,500 रुपये से ऊपर होने के कारण उन पर 18 प्रतिशत जीएसटी पहले की तरह जारी रहेगा। पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि जीएसटी कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों को मिल रहा है।
शिमला में होटल पीटरहॉफ रेगुलर कमराः 3100, पहले जीएसटी 12%: 3472, अब जीएसटी 5%: 3255, डीलक्स कमराः 3700, जीएसटी 12% 4144, जीएसटी 5%: 3885, सुपर डीलक्स कमराः 5400 जीएसटी 12%: 6048, जीएसटी 5%: 5670, 4 बेडरूम, फैमिली रूमः 4000, जीएसटी 12%- 4480, जीएसटी 5%:- 4200