अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत मंगलवार को शिमला के सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भट्ठाकुफर, शिमला पब्लिक स्कूल खलीनी, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छोटा शिमला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में दोपहर 2:00 बजे से प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। प्रतियोगिता में चार स्कूलों के करीब 193 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसमें मुख्य सहयोगी के रूप में माश्वी आईआईटी एंड मेडिकल संस्थान शिमला और हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीएसआईडीसी) शिमला, अरिवा आइवीएफ शिमला, शिमला प्रैजिडेंसी स्कूल घणाहट्टी, बीएसएन हाई स्कूल चक्कर, स्वर्ण पब्लिक हाई स्कूल टूटीकंडी, बसंत आई क्लीनिक भट्ठाकुफर, यूरो किड्स प्री स्कूल पंथाघाटी, लॉरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भराड़ी, क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू सह सहयोगी रहे।