हिमाचल प्रदेश विवि की ईसी ने बीएड में दाखिले के लिए तैयार किए गए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद अब बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। प्रदेश में एचपीयू-एसपीयू से संबद्ध 75 बीएड कॉलेजों की करीब 8,500 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरक्षण रोस्टर के कारण अटकी थी। चूंकि अब रोस्टर को ईसी ने मंजूरी दे दी है तो अब प्रवेश प्रक्रिया की राह में कोई रोड़ा नहीं रह गया है।
Trending Videos
रोस्टर मंजूर होने से प्रवेश परीक्षा देने वाले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थी दाखिला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। एचपीयू में मंगलवार को कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई ईसी की बैठक में लंबी चर्चा के बाद आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दी गई।
अब काउंसलिंग का शेड्यूल शिक्षा विभाग जारी करेगा। बैठक में विधायक हरीश जनारथा,निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, डॉ. सुनील वर्मा, आचार्य डीडी शर्मा, अरविंद कालिया, अधिष्ठाता अध्ययन बीके शिवराम, कुल सचिव वीरेंद्र शर्मा, पवन गर्गा, नीलिमा कंवर आदि मौजूद रहे।