किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार गलत लेन में जाते हुए दिखाई दे रहा है। इसी बीच वह सामने से आ रही कार से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार एक महिला और पुरुष घायल हुए हैं।
सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों की पहचान शशि कश्यप पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी चक्कर शिमला और सनी निवासी गांव रघुनाथपुरा बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है।