शिमला संसदीय सीट के रण में उतरे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत की दहलीज लांघने के लिए शिमला जिला से लीड लेनी होगी। भाजपा ने पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला सिरमौर से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। पांच विधानसभा सीटों वाले ही सोलन जिला से कांग्रेस ने मौजूद विधायक विनोद सुल्तानपुरी पर दांव खेला है। ऐसे में अपने-अपने गृह जिला के मतों के अलावा शिमला जिला की सात सीटों में बढ़त लेने वाले पार्टी प्रत्याशी के लिए ही दिल्ली पहुंचने की राह आसान होगी। भाजपा जहां जीत का चौका मारने की कोशिश करेगी वहीं कांग्रेस के पांच मंत्रियों, तीन सीपीएस पर अपने खो चुके गढ़ को वापस लेने का दारोमदार है।